यदि जीना है,
तो जाग जाइये,
न्यूज़ चैनलों,
और नेताओं से,
दूर भाग जाइये,
कुछ पल करके,
आँखे बंद,
ध्यान लगाइये,
खुद को समझिये,
और पहचान जाइये,
करके सेवा दुःखीयारों की,
दिल से आशीर्वाद पाइये,
घर में रहकर अपनों संग,
लम्हों का लुफ्त उठाइये,
बच्चों संग अपने जमाने की,
अपने अनुभवों की,
गपसफ़ लगाइये,
क्या रखा है?
सोशियल मीडिया में,
नुक्ताचीनी करने में,
खुश रहो,
और खुशियाँ बाँटिये,
छोड़ टीवी और मोबाइल,
प्रकृति के करीब आइये,
यदि जीना है,
तो जाग जाइये,
न्यूज़ चैनलों,
और नेताओं से,
दूर भाग जाइये,
कुछ पल करके,
आँखे बंद,
ध्यान लगाइये,
खुद को समझिये,
और पहचान जाइये,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें