गुरुवार, 12 अगस्त 2021

हिसाब-ए-प्रकृति

मौसम का फ़साना है!
सर्दी गर्मी संग!
बारिस की बूंदों का!
तराना है!!

कहीं बादलों का फटना!
कहीं पर्वतों का गिरना है!

सरक रही है जमीं कहीं!
कहीं आंसू-ए-नीर बहना है!

यह सब देख जब!
उठती सिहरन!
तो तसव्वुर-ए-ख़याल 
का आना है!!

शायद अब समझेंगे!
हम लोग सभी!
कि प्रकृति को अब!
और नहीं छेड़ना है!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें