सोमवार, 2 अगस्त 2021

एहसास-ए-आप

आप की अनोखी बात है
साथ नहीं पर साँस है!!

संग जिए जो पल आपके
हर लम्हां मुझे याद है!!

बातें वो पुरानी जो कही आपने
आज भी इक एहसास है!!

दिल में मेरे रहते हो आप
यह धड़कन आपकी ही सौगात है!!

आप की अनोखी बात है
साथ नहीं पर साँस है!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिमालय की गोद में

हिमालय की गोद में